Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कोवैक्स पहल के तहत 190 देशों को कोविड-19 टीकों की 200 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी

कोवैक्स पहल के तहत 190 देशों को कोविड-19 टीकों की 200 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी

दुनियाभर में कोविड-19 टीका बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो सके, इसके लिए वैश्विक टीका साझेदारी पहल 'कोवैक्स' ने कोविड-19 टीकों की 200 करोड़ खुराक खरीदने की व्यवस्था की है।

Reported by: Bhasha
Published on: December 19, 2020 14:53 IST
कोवैक्स पहल के तहत 190 देशों को कोविड-19 टीकों की 200 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कोवैक्स पहल के तहत 190 देशों को कोविड-19 टीकों की 200 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी 

संयुक्त राष्ट्र: दुनियाभर में कोविड-19 टीका बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो सके, इसके लिए वैश्विक टीका साझेदारी पहल 'कोवैक्स' ने कोविड-19 टीकों की 200 करोड़ खुराक खरीदने की व्यवस्था की है। इसके तहत कोवैक्स, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजेनेका कंपनी द्वारा बनाए गए 20 करोड़ टीके खरीदेगी, जिसके लिये उसने टीके बनाने वाली संस्थाओं गावी, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ समझौता किया है। 

कोवैक्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने 190 देशों के अनुरोध पर दुनियाभर में कोविड-19 टीका बनाने वाली कंपनियों और संस्थाओं से करार किया है। कोवैक्स पहल की शुरुआत अमीर या गरीब सभी देशों में तेजी से कोरोना वायरस टीके उपलब्ध कराने के लिए की गई है। इसके तहत 2021 में दुनिया की कमजोर और मध्यम अर्थव्यवस्था वाले 92 देशों को 130 करोड़ टीके उपलब्ध कराए जाएंगे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के निदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसस ने पत्रकारों से कहा, ''यह वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़ी खुशखबरी और बड़ी सफलता है।'' कोवैक्स का उद्देश्य वर्ष 2021 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और विभिन्न देशों के नियामक निकायों द्वारा मान्यताप्राप्त कोविड-19 के 200 करोड़ सुरक्षित और असरदार टीके को दुनियाभर में पहुंचाना है। इस मुहिम के तहत देशों को उनकी जनसंख्या के हिसाब से टीके उपलब्ध कराए जाएंगे। इसते तहत पहले इन देशों के स्वास्थ्य कर्मियों को टीके दिये जाएंगे। इसके बाद बुजुर्गों और संक्रमण के शिकार होने वाले समूहों को टीका लगाया जाएगा। 

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला ने कहा कि उनकी कंपनी ने कोवैक्स को 10 करोड़ नोवावैक्स टीके और 10 करोड़ एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड टीके मुहैया कराने के लिये करार किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी जरूरत पड़ने पर कोवैक्स को 90 करोड़ टीके उपलब्ध कराएगी। पूनावाला ने कहा कि कोवैक्स की इस पहल से विश्व को कोरोना को हराने में मदद मिलेगी और इससे बिना किसी भेदभाव के लोगों तक टीके पहुंच सकेंगे। कोवैक्स को 2021 की पहली तिमाही में टीके की डिलिवरी शुरू हो जाएगी। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement