Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. डैमेज ब्रेन के साथ पैदा हुए 2,400 बच्चे, ब्राजील ने घोषित किया आपातकाल

डैमेज ब्रेन के साथ पैदा हुए 2,400 बच्चे, ब्राजील ने घोषित किया आपातकाल

ब्राजील में अब तक करीब 2400 ऐसे बच्चे पैदा हो चुके हैं जिनका ब्रेन पूरी तरह डैमेज था। इस अजीब समस्या से दो चार हो रहे डॉक्टरों ने लोगों को थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दी है।

India TV News Desk
Published on: December 24, 2015 16:20 IST
zika- India TV Hindi
zika

ब्राजीलिया: ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारी इन दिनों नागरिकों को होने वाली एक अजीब तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान हैं। ब्राजील में अब तक करीब 2400 ऐसे बच्चे पैदा हो चुके हैं जिनका ब्रेन पूरी तरह डैमेज था। इस अजीब समस्या से दो चार हो रहे डॉक्टरों ने लोगों को थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दी है खासकर के उन कपल्स को जो जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दरअसल ब्राजील में इन दिनों एक मस्कीटो बॉर्न वायरस जिका अपना कहर बरपा रहा है। इस वायरस के प्रभाव के कारण पैदा होने वाले बच्चों के मस्तिष्क का पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा

ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मस्कीटो बॉर्न वायरस के कारण ही हाल ही में 2,400 बच्चे ब्रेन डैमेज के साथ पैदा हुए हैं। ऐसी अजीब स्वास्थ्य स्थिति के कराण ब्राजील के 6 प्रांतों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें कि जिका नाम का वायरस 70 साल पहले अफ्रीका में पाया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्तिष्क संबंधी गंभीर जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं यहां तक कि रोगी की मौत भी हो सकती है।

देश के स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले महीने ही एक बच्चे के पोस्टमार्टम के दौरान कहा था कि इस वायरस के प्रभाव के कारण माइक्रोसिफैली की स्थिति उत्पन्न होती है जिसमें सिर असमान्य तौर पर छोटा होता है। इस खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी महिलाओं को यह भी सलाह दे रहे हैं वो प्रेगनेंट न हों। पिछले साल माइक्रोसिफैली के सिर्फ 147 मामले सामने आए थे, जबकि इस साल अभी तक 2,400 मामले सामने आ चुके हैं। साल 2016 में जिस जगह रियो ओलंपिक आयोजित होना है वहां भी यह वायरस अपना प्रभाव तेजी से फैला रहा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement