Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. यमन में हुए हवाई हमले में आज 16 लोगों की मौत

यमन में हुए हवाई हमले में आज 16 लोगों की मौत

यमन में हुदैदा बंदरगाह के पास एक इमारत को निशाना बना कर किए गए हवाई हमले में आज 16 लोग मारे गए। इस इमारत में हुती विद्रोही जमा हुए थे। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

Edited by: India TV News Desk
Published : April 02, 2018 18:52 IST
16 people killed in Yemen air strikes today
16 people killed in Yemen air strikes today

अदन: यमन में हुदैदा बंदरगाह के पास एक इमारत को निशाना बना कर किए गए हवाई हमले में आज 16 लोग मारे गए। इस इमारत में हुती विद्रोही जमा हुए थे। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है। हमले में मारे गए आम लोगों और विद्रोहियों की संख्या को लेकर विरोधाभासी रिपोर्टें हैं। इस हमले के बारे में माना जाता है कि यह सऊदी अरब नीत गठबंधन ने किया है। गठबंधन ने कहा कि वह रिपोर्टों की पड़ताल कर रहा है और तत्काल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। (म्यांमार ने बांग्लादेशी बौद्धों से कहा, हमारे यहां आओ और रोहिंग्याओं की जमीन पर बस जाओ )

यह हमला हुदैदा जिले के अल हाली इलाके में हुआ है जिसका नियंत्रण ईरान समर्थित विद्रोहियों के कब्जे में है। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इसी इलाके में हुती कमांडर के घर को निशाना बनाकर दूसरा हवाई हमला किया गया है, लेकिन हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

अल मसीरा नाम के खबरिया संगठन ने भी अल हाली में दो हवाई हमलों की रिपोर्ट दी है और कहा कि उन्होंने विस्थापित लोगों के शिविर को निशाना बनाया है और अधिकतर पीड़ितों में महिलाएं एवं बच्चे हैं। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इलाके में विस्थापितों के लिए कोई शिविर नहीं है। एएफपी को दिए बयान में गठबंधन के प्रवक्ता तुर्की अल- मलिकी ने कहा, ‘‘ हमने इस रिपोर्ट को बहुत गंभीरता से लिया है और इस प्रकृति की सभी रिपोर्टों की जांच की जाएगी।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement