अम्मान: जॉर्डन की पुलिस और कुछ बंदूकधारियों के बीच सिलसिलेवार गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हो गई। जॉर्डन के गृह सुरक्षा विभाग ने एक बयान में यह कहा। समाचार एजेंसी एफे की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी की इन घटनाओं में सात पुलिसकर्मी, जॉर्डन के दो नागरिक, एक कनाडाई पर्यटक और चार बंदूकधारी मारे गए। गोलीबारी में 27 अन्य घायल हुए हैं।
गोलीबारी की घटनाएं जॉर्डन के दक्षिणी शहर कराक में हुईं, जहां कुछ बंदूकधारी ऐतिहासिक किले में छिपे हुए थे। बयान के अनुसार, कितने हमलावर छिपे थे, इसका पता नहीं चल पाया। बयान में हमलावरों को 'आतंकवादी' कहा गया है, लेकिन उनके किसी संगठन से जुड़े होने का कोई जिक्र नहीं है।
विभाग ने पुष्टि की है कि चार आतंकवादी बंदूकधारियों को गोली मार दी गई और सुरक्षा बल अन्य संभावित हमलावरों की तलाश में इलाके की छानबीन कर रहे हैं। हालांकि सुरक्षा सूत्रों ने हमलावरों के इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े होने की संभावना से इंकार नहीं किया है।
सुरक्षा सूत्रों ने एफे को बताया कि बंदूकधारियों को घेर लिया गया था और कई कारों में सवार पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की, तब दोनों ओर से गोलियां चलीं। जॉर्डन के प्रधानमंत्री हनी अल-मुलकी ने इस गोलीबारी में कुछ सुरक्षाकर्मियों के जान गंवाने की पुष्टि की है।