Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. तुर्की: 15,200 शिक्षाकर्मी को निलंबित किया गया

तुर्की: 15,200 शिक्षाकर्मी को निलंबित किया गया

तुर्की ने सैन्य तख्तापलट के प्रयासों की व्यापक स्तर पर जांच शुरू कर दी है। तुर्की के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, इस संदर्भ में फेतुल्लाह गुलेन से संबंधित 15,200 शिक्षाकर्मियों की भी जांच शुरू हो गई हैं।

India TV News Desk
Updated on: July 20, 2016 10:51 IST
turkey- India TV Hindi
turkey

अंकारा: तुर्की ने सैन्य तख्तापलट के प्रयासों की व्यापक स्तर पर जांच शुरू कर दी है। तुर्की के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, इस संदर्भ में फेतुल्लाह गुलेन से संबंधित 15,200 शिक्षाकर्मियों की भी जांच शुरू हो गई हैं। इनके अनुयायियों पर ही शुक्रवार को हुए सैन्य तख्तापलट की कोशिश का आरोप लगा है।

बयान के मुताबिक, मंत्रालय इस दिशा में काम कर रहा है और जल्द ही जनता को इससे जुड़े घटनाक्रमों से अवगत कराया जाएगा। हुर्रियत न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के उच्च शिक्षा बोर्ड ने सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों के कुल 1,557 डीन को इस्तीफा देने की मांग की है।

 
साजिश को लेकर करीब 6,000 लोग हिरासत में

तुर्की ने पिछले दिनों हुई तख्तापलट की साजिश को लेकर 6,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और यह संख्या आगे बढ़ सकती है। सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू के अनुसार न्याय मंत्री बेकिर बोजादाग ने आज बताया, सफाई का अभियान जारी है। हमने करीब 6,000 लोगों को हिरासत में लिया है। यह संख्या 6,000 से उपर जाएगी।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement