Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. बुर्किना फासो में जिहादियों ने 14 लोगों को मारा, जवाब में सेना ने ढेर किए 146 आतंकी

बुर्किना फासो में जिहादियों ने 14 लोगों को मारा, जवाब में सेना ने ढेर किए 146 आतंकी

अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में जिहादियों को आम लोगों पर किए हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 05, 2019 8:55 IST
14 civilians killed in jihadist attack in Burkina Faso | AP Representational
14 civilians killed in jihadist attack in Burkina Faso | AP Representational

औगाडौगू: अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में जिहादियों को आम लोगों पर किए हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। आतंकियों के हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके जवाब में सेना ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की और 146 आतंकियों को मार गिराया। सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, माली सीमा के पास उत्तरी बुर्किना फासो में हुए जिहादी हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी। यह आतंकी हमला रविवार देर रात हुआ था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना ने जवाबी कार्रवाई में तीन उत्तरी प्रांतों में छापेमारी की और 146 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। जिहादियों ने माली सीमा के पास येटेंटा प्रांत के केन शहर में हमला किया था। सेना के प्रवक्ता कर्नल लामौसा फोफाना ने एक बयान में कहा, ‘केन में रविवार 3 फरवरी की रात से सोमवार 4 फरवरी को हुए जिहादी हमले में 14 लोग मारे गए। जवाबी कार्रवाई में राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों ने केन, बानह और बोम्बोरो में अभियान चलाए। इन 3 इलाकों में हवाई और जमीनी अभियान में 146 आतंकवादी ढेर किए गए।’

अभी तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, बुर्किना फासो में 2015 से जिहादी हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 300 हो गई है। यह हमला मंगलवार को ‘जी5 साहेल शिखर सम्मेलन’ की पूर्व संध्या पर यह हुआ था। इस आतंकी हमले को देश के सबसे बड़े आतंकी हमलों में गिना गया, हालांकि सेना की कार्रवाई में 146 आतंकियों की मौत ने आम लोगों के दर्द को जरूर कुछ कम किया होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement