यमन: भारत के विदेश मंत्रालय ने आज जारी एक बयान में कहा है कि यमन में मोखा के नजदीक हवाई हमले की चपेट में आए 20 भारतीय नागरिकों में से 13 सुरक्षित है और सात लोग लापता हैं।
गौरतलब है कि मीडिया की कुछ खबरों में यमन के कुछ निवासियों एवं मछुआरों के हवाले से दावा किया गया है कि यमन के हुदेदाह बंदरगाह में ईंधन तस्करों पर सउदी अरब की अगुवाई में हुए हमलों में कम से कम 20 भारतीय नागरिकों की जान चली गयी।
उन्होंने दावा किया कि हुदेदाह बंदरगाह के समीप अल खोखा में इस हमले में दो नौकाएं निशाना बनीं।
यमन में भारत का दूतावास नहीं है। भारतीयों को वहां से निकाले जाने के बाद अप्रैल में भारतीय दूतावास बंद कर दिया गया था।