जुबा: जुबा में शुक्रवार शाम प्रेसीडेंसियल पैलेस में हुई भीषण गोलीबारी में कम से कम 115 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-इन-अपोजिशन (SPLA-IO) के प्रवक्ता विलियम गतजियाथ ने शनिवार को कहा कि अधिकांश शव सैनिकों के हैं। जुबा टीचिंग हॉस्पिटल में शवगृह पूरी तरह भरे हुए हैं।
गतजियाथ ने कहा कि एसपीएलए-आईओ पक्ष के लोगों को अधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के कुछ घंटों बाद से स्टेट हाउस व जुबा के उपनगरों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
उन्होंने कहा कि दक्षिणी सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के निकट जेबेल कुजुर में अपोजिशन चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के आवास पर हमला हुआ, लेकिन कितने लोग मारे गए या घायल हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।