रियाद: सऊदी अरब के अल खोबर शहर में मशहूर सऊदी अरामको तेल कंपनी के एक आवासीय परिसर में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में अन्य 219 लोग घायल हुए हैं। सोमवार की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता अली अल कहतानी ने ट्विटर पर बताया कि मारे गए लोग अलग-अलग देशों के नागरिक हैं और सऊदी अरामको तेल कंपनी में काम करते थे। घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है। समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार, तेल कंपनी के आवासीय परिसर में रविवार को विकराल आग लगी।
इस आवासीय परिसर में तेल कंपनी के कर्मचारी रहते हैं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आग परिसर में स्थित एक टावर के तहखाने से शुरू हुई थी। सऊदी अरामको कच्चे तेल के उत्पादन और निर्यात के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी है। दुनियाभर के 77 देशों में इसके 61,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। सऊदी अरब की 3.08 करोड़ की आबादी में करीब एक तिहाई लोग विदेशी हैं।