नई दिल्ली: दुनिया में हर कोई किसी न किसी खासियत के साथ पैदा होता है जो उसे एक अलग पहचान दिला देता है। फिर वो चाहे उसके अजाबो गरीब बाल हो या सुंदर चेहरा या फिर किसी का कद भी उसे एक अलग पहचान दिला देता है। आज हम आपको अपनी खबर में कुछ ऐसे ही लोगों के बारे में बताएंगे जिनकी खासियत ने ही उन्हें पहचान दिला दी।
1. दुनिया का सबसे लंबा इंसान: तुर्की के रहने वाले सुल्तान कोसेन की लंबाई 8 फीट 3 तीन इंच है। उन्हें फरवरी 2011 में दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति का खिताब दिया गया था। सुल्तान 32 साल के हैं।
अगली स्लाइड में और तस्वीरें देखें