लागोस: नाइजीरिया के पूर्वोत्तर राज्य बोर्नो में गुरुवार को हुए दो आत्मघाती हमलों में 10 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राज्य के पुलिस आयुक्त एडेरेमी ओपाडुकोन ने संवाददाताओं को बताया कि पहला हमला बामा/कोंडुगा राजमार्ग से सटे मलारी गांव में हुआ। हमले को एक महिला आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया। इस हमले में हमलावर और सात अन्य की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।