बमाको: ग्रैंड बासाम रिजॉर्ट पर हुए हमले के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिस गाड़ी से आतंकी हमले के लिए आया था गिरफ्तार किया गया व्यक्ति उस गाड़ी का चालक था। यह जानकारी माली के खुफिया सेवा की ओर से दी गई है। एक समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार माली की खुफिया सेवा के हवाले से बीते रविवार को कहा कि गिरफ्तार संदिग्ध अलोयू डोम्बिया उर्फ मैन (30) माली का ही नागरिक है। वह परिवहन क्षेत्र में काम करता है।
बयान में कहा गया है कि ग्रैंड बासाम में 13 मार्च को हुए आतंकी हमले के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी गई थी। हमले में 19 लोगों की मौत हुई थी। बयान में लोगों से नए खतरे को लेकर सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा गया है कि इसमें डोम्बिया और अन्य की संलिप्तता से यह पता चलता है कि कितनी जल्दी शहरी आबादी आतंकवाद का शिकार हो गई। थोड़े से पैसे देकर शहर में रहने वालों को आसानी से काम लिया जा सकता है।
माली की खुफिया सेवा ने कहा है कि जांच अभी जारी है और डोम्बिया और अन्य से पूछताछ तब तक जारी रहेगी जब तक असली अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जाता। इस हमले से जुड़े दो संदिग्धों को उत्तरी माली से गिरफ्तार किया गया था। उनमें से एक को इस हमले के मुख्य संदिग्ध कोउंटा दल्ला का नजदीकी माना जा रहा है। आतंकी संगठन अल कायदा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।