Israel से यमन का बदला: धड़ाधड़ दाग रहा प्रोजेक्टाइल; सेंट्रल इजरायल में बज रहे हवाई हमलों के सायरन
अन्य देश | 20 Mar 2025, 8:14 AMगाजा में इजरायली हमले का यहन के हूती विद्रोही जबरदस्त जवाब दे रहे हैं। हूती विद्रोही इजरायल पर प्रोजेक्टाइलों से ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। इससे मध्य इजरायल में हवाई हमलों के सायरन बजने लगे हैं।