अंतरिक्ष में क्या खाकर जीवित रहते हैं Astronauts, धरती पर खाई जाने वाली वस्तुओं का ऊपर बदल जाता है स्वाद?
अन्य देश | 17 Jul 2024, 6:57 PMअंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण नहीं होने से कुछ भी खाना-पीना बहुत अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। खाने-पीने का हर सामान हवा में तैरने लगेगा, अगर इसके लिए पर्याप्त इंतजाम न किए जाएं। अंतरिक्ष यात्री सभी पेयपदार्थों को पाउडर फॉर्म में लेकर जाते हैं। बाद में उसमें गर्म पानी मिलाकर पीते हैं।