'क्या रूसी टैंकर जब्त करने के बाद पुतिन से बात हुई?' पत्रकारों के सवाल पर आनाकानी करने लगे ट्रंप
अमेरिका | 09 Jan 2026, 2:48 PMरूसी झंडे वाले एक तेल टैंकर की अटलांटिक में जब्ती के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से बातचीत की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। इस कार्रवाई से अमेरिका और रूस में तनाव बढ़ गया है। टैंकर पहले ईरानी तेल की अवैध ढुलाई से जुड़ा बताया गया था।