Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. फोन आने पर घर से निकला, कुछ दूरी पर युवक को नकाबपोश शख्स ने मारी गोली; मौत

फोन आने पर घर से निकला, कुछ दूरी पर युवक को नकाबपोश शख्स ने मारी गोली; मौत

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना दिले के दालखोला की है। 22 वर्षीय युवक शादीशुदा था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 15, 2023 22:49 IST, Updated : Nov 15, 2023 22:49 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल में उत्तरी दिनाजपुर जिले में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना दिले के दालखोला की है। यहां एक मेला मैदान के पास मंगलवार देर रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक शादीशुदा था। युवक की हत्या का मामला तब सामने आया, जब पुलिस ने बुधवार दोपहर बयान जारी किया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय जेदा सोरेन उर्फ राजा के रूप में हुई। 

घर से निकलने पर पत्नी ने किया पीछा

पुलिस के मुताबिक, सोरेन का पुलिस रिकॉर्ड ठीक नहीं था। मृतक की पत्नी सकुंतला सोरेन की ओर से दिए गए बयान के अनुसार, मंगलवार की रात उनके पति किसी अनजान शख्स का फोन आने के बाद घर से निकले थे। सकुंतला ने उसका पीछा किया और कुछ समय बाद उसने देखा कि उसके पति को एक नकाबपोश शख्स ने स्थानीय मेले के मैदान के पास रोका था।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

मृतक की पत्नी ने बताया कि कुछ शुरुआती बातचीत के बाद नकाबपोश शख्स ने बंदूक निकाली और उसके पति को गोली मार दी, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच से पता चला है कि हत्या किसी पुरानी दुश्मनी के कारण हुई हो सकती है।

- IANS इनपुट के साथ

राजस्थान: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर BJP की कार्रवाई, कैलाश मेघवाल को पार्टी से किया निष्कासित

राजस्थान के इस जिले में है 'पाकिस्तान चौक', लेकिन एक भी नहीं मुसलमान

VIDEO: एक तरफ NCP पर दावे को लेकर लड़ाई, तो दूसरी ओर पवार परिवार ने एक साथ मनाया 'भाऊ बीज'
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement