Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ममता बनर्जी का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- वे सिर्फ कुछ विधायक खरीद सकते हैं, तृणमूल को नहीं

ममता बनर्जी का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- वे सिर्फ कुछ विधायक खरीद सकते हैं, तृणमूल को नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को ‘बाहरी लोगों की पार्टी’ बताते हुए कहा कि गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर की भूमि धर्मनिरपेक्षता पर कभी भी नफरत की राजनीति को हावी नहीं होने देगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 29, 2020 22:18 IST
Mamata Banerjee, Mamata Bengal, Mamata Banerjee Bengal Gujarat, Mamata Banerjee BJP
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी कुछ विधायकों को खरीद सकती है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस को नहीं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को ‘बाहरी लोगों की पार्टी’ बताते हुए मंगलवार को कहा कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर की भूमि धर्मनिरपेक्षता पर कभी भी नफरत की राजनीति को हावी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस 2021 में विधानसभा चुनाव जीतेगी। बीजेपी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप कुछ विधायकों को खरीद सकते हैं, लेकिन आप तृणमूल कांग्रेस को नहीं खरीद सकते हैं। जनता पर पार्टी छोड़ कर जाने वालों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि लोग हमारे साथ हैं।’ ममता ने मंगलवार को मेगा रोडशो आयोजित करने से पहले बोलपुर के जंबुनी मैदान में एक पार्टी की बैठक की।

‘अपने इलाके से बाहरियों को हटाइए’

ममता ने कहा कि बाहरी लोग बंगाल में आकर रवींद्रनाथ टैगोर और नजरुल इस्लाम के जीवन दर्शन का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हिंसा की राजनीति, विभाजनकारी राजनीति को रोकिए। अपने इलाके से बाहरियों को हटाइए। जरूरी हो तो पुलिस को सूचित करें। अगर बाहर के कुछ गुंडे हमारे राज्य में स्थानीय लोगों को धमकाने के लिए आते हैं तो आप सबको उनके खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए।’ विश्वभारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती को ‘बीजेपी का आदमी’ बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वह ‘इस कैंपस के भीतर विभाजनकारी और सांप्रदायिक राजनीति’ को बढ़ावा देकर विश्वविद्यालय की धरोहर को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’

‘पहले ही सोनार बांग्ला तैयार हो चुका है’
बनर्जी ने कहा, ‘जो महात्मा गांधी और देश के अन्य महापुरूषों का सम्मान नहीं करते, वे ‘सोनार बांग्ला’ बनाने की बात करते हैं। रवींद्रनाथ टैगोर कई दशक पहले ही ‘सोनार बांग्ला’ तैयार कर चुके हैं और हमें बीजेपी के सांप्रदायिक हमलों से इस संस्थान को बचाने की जरूरत है। बंगाल की संस्कृति को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। मैं वास्तव में बुरा महसूस करती हूं, जब मैं विश्व भारती में सांप्रदायिक राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को देखती हूं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि टैगोर का जन्म शांति निकेतन में हुआ था। यह गुरुदेव का अपमान है, क्योंकि उन्होंने अपने जन्म के 60 साल बाद शांति निकेतन की स्थापना की थी।’

‘ममता बीजेपी के उभार से डर गई हैं’
तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा हाल ही में किए गए दलबदल पर उन्होंने कहा, ‘आप कुछ विधायकों को खरीद सकते हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस को नहीं खरीद सकते।’ बनर्जी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि सीएम बंगाल में बीजेपी के उभार से डर गई हैं। उन्होंने कहा, ‘क्या उनको ऐसा लगता है कि केवल तृणमूल ही रवींद्रनाथ टैगोर के बारे में बात कर सकती है? तृणमूल कांग्रेस सरकार पिछले 10 साल में हर मोर्चे पर नाकाम रही है और अब वह हमें बाहरी बताने का प्रयास कर रही है। बंगाल में तृणमूल के गिने चुने दिन रह गए हैं और मुझे लगता है कि उनको (ममता) अंदाजा हो चुका है। तृणमूल बंगाल में बीजेपी के उभार से घबरा गई है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement