Monday, March 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पत्नी के कहने पर पति ने 10 लाख में बेच दी किडनी, सारे पैसे लेकर बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई बीवी

पत्नी के कहने पर पति ने 10 लाख में बेच दी किडनी, सारे पैसे लेकर बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई बीवी

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक शख्स ने पत्नी के कहने पर अपनी किडनी बेच दी। इससे उसे 10 लाख रुपये मिले। पति का कहना है कि उसकी पत्नी सारे पैसे लेकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई है।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 02, 2025 22:59 IST, Updated : Feb 02, 2025 22:59 IST
पति के किडनी के पैसे लेकर फरार हुई पत्नी।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE/PEXELS पति के किडनी के पैसे लेकर फरार हुई पत्नी।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी बेटी की शिक्षा के लिए रुपये जुटाने के वास्ते अपने पति को 10 लाख रुपये में किडनी बेचने को मजबूर किया। बाद में वह पूरा नकद पैसा लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं सांकराइल में रहने वाले पति के परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। 

बेटी की पढ़ाई के लिए बनाया दबाव

शिकायत के मुताबिक, महिला पिछले एक साल से अपने पति पर किडनी बेचने और कुछ पैसे कमाकर अपना घर बेहतर तरीके से चलाने की बात कह रही थी। वह बार-बार अपनी 12 साल की बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए दबाव डाल रही थी। इसके बाद पत्नी ने किडनी के लिए एक खरीदार के साथ 10 लाख रुपये का अनुबंध किया। अपनी पत्नी पर विश्वास करते हुए पति किडनी देने के लिए सर्जरी कराने को तैयार हो गया। पिछले महीने हुई सर्जरी के बाद पति पैसे घर ले आया। इसके बाद उसकी पत्नी ने उसे जल्दी ठीक होने के लिए आराम करने और बाहर न निकलने के लिए कहा। 

एक साल से प्रेम संबंध में थी महिला

पति का कहना है, ‘‘फिर एक दिन वह घर से चली गई और वापस नहीं लौटी। बाद में मुझे पता चला कि अलमारी से 10 लाख रुपये नकद के साथ कुछ और चीजें गायब हैं।’’ पति ने कहा कि उसके परिवार ने अंततः अपने परिचितों की मदद से हावड़ा से बहुत दूर, कोलकाता के उत्तरी उपनगर बैरकपुर में उस घर का पता लगा लिया जहां उसकी पत्नी रह रही थी। उस घर में वह उस आदमी के साथ रह रही थी जिसके साथ वह कथित तौर पर भागी थी। शिकायत के मुताबिक, आरोपी महिला फेसबुक पर उस व्यक्ति से मुलाकात के बाद पिछले एक साल से उसके साथ प्रेम संबंध में थी। हालांकि, जब उसके पति, सास और बेटी उस आदमी के बैरकपुर स्थित घर पहुंचे तो उसने बाहर आने से इनकार कर दिया। 

प्रेमी ने नकदी लेने के दावे से किया इनकार

पति के परिवार से महिला के प्रेमी ने कहा कि वह (महिला) अपने ससुरालियों पर वैवाहिक जीवन के 16 वर्षों के दौरान शारीरिक और मानसिक यातना देने का आरोप लगाते हुए तलाक का मुकदमा दायर करेगी। पत्रकारों से बातचीत में कथित प्रेमी ने इस बात से इनकार किया कि उसने सांकराइल स्थित अपने ससुराल के घर से कोई नकदी ली है और दावा किया कि वह केवल वही पैसे लेकर आई जो उसने बचाए थे। पुलिस ने कहा कि वे कोई भी कार्रवाई शुरू करने से पहले महिला और उसके कथित प्रेमी से पूछताछ करेंगे। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

मौसा ने मांगा उधार का पैसा, भतीजे ने लोहे की पाइप से हमलाकर की हत्या; CCTV में कैद हुई घटना

सौतेली मां ने की 8 साल की बच्ची की हत्या, शव को जलाकर बक्से में छिपाया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement