Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. तृणमूल नेता मुकुल रॉय को हुआ क्या है? जिद पर अड़े-'मैं बीजेपी में ही रहना चाहता हूं', भाजपा नेताओं ने कसा तंज

तृणमूल नेता मुकुल रॉय को हुआ क्या है? जिद पर अड़े-'मैं बीजेपी में ही रहना चाहता हूं', भाजपा नेताओं ने कसा तंज

अचानक से लापता हो गए थे तृणमूल के नेता मुकुल रॉय, पता चला कि दिल्ली में हैं। वे जिद पर अड़े हैं कि मैं बीजेपी में ही रहना चाहता हूं, अमित शाह से मिलना चाहता हूं। वहीं, भाजपा नेताओं ने कहा कि उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है। जानिए पूरी खबर-

Edited By: Kajal Kumari
Published on: April 19, 2023 7:27 IST
tmc leader mukul roy big statement- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO तृणमूल नेता की जिद-मैं बीजेपी में रहना चाहता हूं

पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय अचानक लापता हो गए थे, बाद में पता चला कि वे दिल्ली में हैं। मंगलवार की रात उन्होंने जिद ठान ली है और कहा है कि वह अब भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ही विधायक हैं और बीजेपी के साथ ही रहना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं क्योंकि वे भाजपा में लौटने के इच्छुक हैं। वहीं, उनके परिवार ने दावा किया है कि उनकी ‘‘मानसिक स्थिति ठीक’’ नहीं है और कहा कि भाजपा को टीएमसी नेता का इस्तेमाल कर गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए, जो कि फिलहाल अस्वस्थ चल रहे हैं।

बीजेपी नेताओं ने कसा तंज-कोई दिलचस्पी नहीं है

मुकुल रॉय के बयान पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल बीजेपी को उनमें कोई दिचलस्पी नहीं है। वहीं, पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि दिल्ली रवाना होने से पहले मुकुल रॉय ने ना तो मुझसे चर्चा की थी और ना ही किसी अन्य बीजेपी नेता से बात की थी।  मुकुल रॉय ने अपनी राजनीतिक विचारधारा के कारण हमारी पार्टी छोड़ी थी। 

बता दें कि लापता होने की खबरों के बाद मंगलवार की शाम को एक बंगाली समाचार चैनल से मुकुल रॉय ने कहा, ‘‘मैं एक भाजपा विधायक हूं। मैं भाजपा के साथ रहना चाहता हूं। पार्टी ने मेरे यहां ठहरने के लिए इंतजाम किए हैं। मैं अमित शाह से मिलना चाहता हूं और जेपी नड्डा से भी बात करना चाहता हूं।’’

मुकुल रॉय ने कहा-मैं फिर राजनीति में सक्रिय होऊंगा

तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य रहे मुकुल रॉय साल 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे और  2011 में उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। हालांकि, इसके तुरंत बाद वह विधानसभा से इस्तीफा दिए बिना ही तृणमूल कांग्रेस में वापस भी आ गए थे। रॉय ने कहा, ‘‘मैं कुछ समय से अस्वस्थ था, इसलिए मैं राजनीति से दूर था। लेकिन अब मैं ठीक हूं और मैं फिर से राजनीति में सक्रिय होऊंगा।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘मैं 100 प्रतिशत आश्वस्त हूं कि अब मैं तृणमूल कांग्रेस के साथ कभी संबंध नहीं रखूंगा।’’ इतना ही नहीं, मुकुल रॉय ने अपने बेटे शुभ्रांशु को भी सलाह दी और कहा, ‘‘उन्हें भी भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए सबसे उपयुक्त होगा।’’

मुकुल रॉय के बेटे ने कहा-मेरे पिता बहुत बीमार हैं

मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि उनके पिता ‘‘बहुत ज्यादा बीमार’’ हैं और वह ‘‘डिमेंशिया तथा पार्किंसन बीमारी’’ से जूझ रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरे पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मैं सभी से किसी अस्वस्थ व्यक्ति को लेकर राजनीति नहीं करने का अनुरोध करता हूं। उनके लापता होने के बाद मैंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी थी।’’ 

 शुभ्रांशु ने कहा कि यह टीएमसी तथा उसके राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की छवि खराब करने की कोशिश है। उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि कुछ लोग इतना नीचे गिर गए हैं और मेरे पिता के दिल्ली जाने पर राजनीति कर रहे हैं। यह टीएमसी और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की छवि बिगाड़ने की कोशिश है।’’ 

यह भी पढ़ें:

दिल्ली-NCR सहित कुछ राज्यों में बरसेंगे बादल, बिहार-यूपी में चलेगी हीटवेव, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

महाराष्ट्र: ठाणे के ओरियन बिजनेस पार्क में लगी इतनी भीषण आग, बगल में बना मॉल भी धू-धू कर जलने लगा; VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement