Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. West-Bengal News: टीएमसी की यूथ विंग ने किया प्रदर्शन, विरोधियों के खिलाफ ईडी, सीबीआई के इस्तेमाल के विरोध में किया प्रोटेस्ट

West-Bengal News: टीएमसी की यूथ विंग ने किया प्रदर्शन, विरोधियों के खिलाफ ईडी, सीबीआई के इस्तेमाल के विरोध में किया प्रोटेस्ट

West-Bengal News: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की यूथ विंग के सदस्यों ने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ ED और CBI के ‘‘इस्तेमाल’’ के विरोध में कोलकाता में BJPके प्रदेश मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया।

Reported By : PTI Edited By : Akash Mishra Published : Aug 13, 2022 23:34 IST, Updated : Aug 13, 2022 23:34 IST
Flag of All India Trinamool Student Congress or Trinamool Chhatra Parishad(File Photo)
Image Source : WIKIPEDIA Flag of All India Trinamool Student Congress or Trinamool Chhatra Parishad(File Photo)

West-Bengal News: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की छात्र इकाई के सदस्यों ने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के ‘‘इस्तेमाल’’ के विरोध में शनिवार को मध्य कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया। तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के लगभग 500 सदस्यों ने पोस्टर, तख्तियों और तोतों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इन तोतों के पिंजरे पर ‘ईडी(ED) और सीबीआई(CBI)’ लिखा था। 

"BJP नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती"

तृणमूल छात्र परिषद (TMCP) के प्रदेश अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्जी ने कहा, ‘‘हमें राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ चल रही जांच को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, जिन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। अगर अनुब्रत मंडल के खिलाफ आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें भी दंडित किया जाए। लेकिन, भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है, जिन्होंने भारी संपत्ति जमा की है।’’ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इस तरह की हरकतों का कोई नतीजा नहीं निकलेगा।

"ऐसी हरकतों का कोई नतीजा नहीं निकलेगा"

प्रदेश अध्यक्ष त्रिनंकुर ने सवाल किया, ‘‘ईडी(ED) ऐसे भाजपा नेताओं के घरों पर छापेमारी क्यों नहीं कर रही है?’’ पिंजरे में बंद तोतों की ओर इशारा करते हुए, टीएमसीपी के एक अन्य नेता ने कहा कि वे इस बात का प्रतीक हैं कि कैसे ईडी(ED) और CBI को भाजपा(BJP) ने अपने राजनीतिक विरोधियों को "परेशान" करने के लिए "कैद" कर लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इस तरह की हरकतों का कोई नतीजा नहीं निकलेगा। उन्होंने दावा किया, ''आने वाले दिनों में टीएमसी के और नेता सीबीआई और ईडी के जाल में होंगे।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement