Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल: BJP ऑफिस में पार्टी नेता का शव मिलने से मचा हड़कंप, एक महिला गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल: BJP ऑफिस में पार्टी नेता का शव मिलने से मचा हड़कंप, एक महिला गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के उस्थी में बीजेपी के ऑफिस में पार्टी नेता का शव मिला है। इस घटना को लेकर बीजेपी ने TMC पर निशाना साधा है, वहीं पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: November 10, 2024 8:00 IST
West Bengal- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE PIC एक महिला को गिरफ्तार किया गया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के उस्थी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बीजेपी ऑफिस के अंदर पार्टी के एक नेता का शव मिला है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी ऑफिस के अंदर से पार्टी के जिस नेता का शव मिला, उनका नाम पृथ्वीराज नस्कर था। वह पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट्स का प्रबंधन करते थे। उनका शव शुक्रवार रात पार्टी कार्यालय में मिला था। उनके परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह पांच नवंबर से लापता थे। 

बीजेपी ने TMC पर साधा निशाना

बीजेपी ने इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस को घेरा है। हालांकि पुलिस ने बताया है कि इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है और हत्या की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने ये भी बताया है कि गिरफ्तार महिला ने ये कबूला है कि उसने ही नस्कर पर धारदार हथियार से हमला किया था।

इस मामले में आधिकारिक बयान भी सामने आया है और एक अधिकारी ने बताया है कि शुरुआती जांच और मोबाइल फोन की जानकारी जुटाने के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पूछताछ में महिला ने ये कबूल कर लिया है कि उसने अपराध किया है। अब इस मामले की जांच की जा रही है कि इस घटना में कोई और तो शामिल नहीं था।

TMC के एक स्थानीय नेता की भी नवंबर में ही हुई थी हत्या

इससे पहले पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस यानी TMC के एक स्थानीय नेता की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया था कि बोलपुर शहर के पास पारुलडांगा में कुछ लोगों ने 40 वर्षीय समीर थांदर पर रात को उस समय हमला किया जब वह अपने घर लौट रहे थे। वह कंकलिताला पंचायत के सदस्य थे। पुलिस ने बताया कि बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान समीर थांदर ने दम तोड़ दिया था।  (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement