Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. West Bengal: बंगाल सीएम आवास में शख्स ने की थी घुसपैठ, पुलिस ने की पूछताछ तो सामने आई ये बात

West Bengal: बंगाल सीएम आवास में शख्स ने की थी घुसपैठ, पुलिस ने की पूछताछ तो सामने आई ये बात

West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास में घुसने वाले व्यक्ति ने सोमवार को पुलिस को बताया कि उसे वो कोलकाता पुलिस का मुख्यालय लगा था।

Edited By: Akash Mishra
Published : Jul 04, 2022 21:49 IST, Updated : Jul 04, 2022 21:50 IST
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee(File Photo)
Image Source : PTI West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee(File Photo)

Highlights

  • आरोपी हाफिजुल मुल्ला उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद का निवासी है
  • आरोपी ने बताया उसे सीएम आवास कोलकाता पुलिस का मुख्यालय लगा था
  • आरोपी हाफिजुल पर IPC की धारा 458 के तहत मामला दर्ज किया गया है

West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास में हाल ही में एक शख्स सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर घुस गया था। घुसने वाले व्यक्ति ने सोमवार को पुलिस को बताया कि उसे वो कोलकाता पुलिस का मुख्यालय लगा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 30-33 साल का आरोपी हाफिजुल मुल्ला उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद का निवासी है। हालांकि, वह स्पष्ट रूप से यह नहीं बता सका कि उसे रात में कोलकाता पुलिस मुख्यालय जाने की आवश्यकता क्यों थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी एक दीवार पर चढ़कर हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित सीएम बनर्जी के आवास में शनिवार देर रात करीब एक बजे घुसा। आरोपी पूरी रात बीतने के बाद सुबह तक वहीं छिपा रहा। रविवार सुबह करीब आठ बजे सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद ही कालीघाट पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी ने परिसर को समझा कोलकाता पुलिस मुख्यालय

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शुरुआती पूछताछ में उस व्यक्ति ने कहा कि उसने सीएम आवास को लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय समझ लिया। लेकिन जब उससे पूछा गया कि वह उस समय पुलिस मुख्यालय क्यों जाना चाहता था तो वह कोई उचित जवाब नहीं दे सका।’’ उन्होंने कहा कि मुल्ला ने पूछताछ के दौरान पहले फल विक्रेता और फिर ड्राइवर होने का दावा किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी मानसिक रोगी जान पड़ता है। अधिकारी कालीघाट पहुंचने से पहले आरोपी कहां-कहां से गुजरा था, इसका पता लगा रहे हैं। पुलिस ने मुल्ला पर IPC की धारा 458 के तहत मामला दर्ज किया है और उसे 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

इस घटना से सुरक्षा को लेकर आशंका पैदा हो गई

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को राज्य सचिवालय में बैठक की और बनर्जी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस घटना से सुरक्षा को लेकर आशंका पैदा हो गई। इस बारे में सवाल उठाए गए कि कैसे वह व्यक्ति Z+ सुरक्षा घेरे को पार करते हुए बनर्जी के निजी आवास परिसर में घुसा। इसके बाद  रात भर वहीं रहा जबकि किसी को इसका पता तक नहीं चला। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement