Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल में कोविड-19 मामलों में तेज बढ़ोतरी, 18,102 नए मामले सामने आये

बंगाल में कोविड-19 मामलों में तेज बढ़ोतरी, 18,102 नए मामले सामने आये

पश्चिम बंगाल में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 18,102 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,16,635 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन से मिली।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 05, 2021 22:26 IST
West Bengal reports 18,102 new Covid-19 cases, 103 deaths in last 24 hours
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 18,102 नये मामले सामने आये।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 18,102 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,16,635 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन से मिली। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 103 और मरीजों की मृत्यु होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,847 हो गई। राज्य में तीन दिन पहले ही विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे। मंगलवार से राज्य में 17,073 मरीज ठीक हुए हैं। उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 1,21,872 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 59,519 नमूनों की जांच की गई है।

इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3,82,315 नए मामलों में से 71 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से आए हैं। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इन नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,06,65,148 हो गयी है। नए मामलों में 70.91 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आए हैं। 

इस दौरान महाराष्ट्र से सर्वाधिक 51,880 नए मामले सामने आए जबकि कर्नाटक में 44,631 और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 37,190 नए मामलों की पुष्टि हुई है। कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर का सामना कर रहे देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,87,229 हो गयी है जोकि कुल संक्रमित मामलों का 16.87 प्रतिशत है। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement