Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,733 नए मामले, 4 मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,733 नए मामले, 4 मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,733 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,89,922 तक पहुंच गई। बंगाल में इस साल एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 02, 2021 22:43 IST
West Bengal reports 1,733 new Coronavirus cases, 4 fatalities
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 1,733 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,89,922 तक पहुंच गई।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,733 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,89,922 तक पहुंच गई। बंगाल में इस साल एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,335 हो गई। कोलकाता और हावड़ा में दो-दो मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया। बंगाल में सामने आए नए मामलों में सबसे अधिक 513 मामले कोलकाता में जबकि उत्तर 24 परगना में 331 मामले सामने आए। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में 550 लोग संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 5,71,895 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके मुताबिक, पश्चिम बंगाल में फिलहाल 7,692 मरीज उपचाराधीन हैं। शुक्रवार को कोविड-19 के 26,986 नमूनों की जांच की गई।

वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 81,466 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,23,03,131 हो गई है। पिछले छह महीने में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, दो अक्टूबर 2020 को एक दिन में संक्रमण के 81,484 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 469 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,63,396 हो गई। इससे पहले छह दिसम्बर को 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 482 मामले सामने आए थे। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 23वें दिन नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 6,14,696 हो गई है, जो कुल मामलों का पांच प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 1,15,25,039 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और अब यह 93.67 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में एक अप्रैल तक 24,59,12,587 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 11,13,966 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई थी। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 469 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 249, पंजाब के 58, छत्तीसगढ़ के 34, तमिलनाडु के 19, कर्नाटक के 18, केरल के 11 और दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के नौ-नौ लोग थे। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,63,396 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 54898, तमिलनाडु के 12738, कर्नाटक के 12585, दिल्ली के 11036, पश्चिम बंगाल के 10331, उत्तर प्रदेश के 8,820, आंध्र प्रदेश के 7220 और पंजाब के 6926 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement