Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल: निजी बसों में ट्रांसजेंडर के लिए दो सीटें रहेंगी आरक्षित

पश्चिम बंगाल: निजी बसों में ट्रांसजेंडर के लिए दो सीटें रहेंगी आरक्षित

पश्चिम बंगाल में निजी बस संचालकों के एक संगठन ने अपनी बसों में ट्रासजेंडरों के लिए दो सीटें आरक्षित करने का निर्णय किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 17, 2020 16:29 IST
West Bengal private buses to now reserve two seats for transgender persons- India TV Hindi
Image Source : FILE West Bengal private buses to now reserve two seats for transgender persons

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में निजी बस संचालकों के एक संगठन ने अपनी बसों में ट्रासजेंडरों के लिए दो सीटें आरक्षित करने का निर्णय किया है। ‘ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट’ के महासचिव तपन बनर्जी ने कहा कि संगठन से जुड़ी प्रत्येक बसों में दो सीटें ‘त्रिधारा (ट्रांसजेंडर)’ के लिए आरक्षित की जाएंगी। उन्होंने दावा किया कि राज्य में 35,000-40,000 बसें उनके संगठन से संबद्ध हैं।

बनर्जी ने कहा, ‘‘ मामला सिर्फ दो सीटों को आरक्षित करने का नहीं है बल्कि लोगों के बीच ट्रांसजेंडर को पहचान देने और उनके साथ बराबरी का बर्ताव करने को लेकर जागरूकता फैलाने का भी है।’’ उन्होंने कहा कि शहर के कुछ मार्गों पर सीटें आरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और संगठन से जुड़ी सभी बसों में ऐसा किया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement