नयी दिल्ली: सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में मई में चुनाव बाद हुई हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की कथित तौर पर हत्या के मामले में 20 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि इन लोगों को हत्या के साथ ही साक्ष्य मिटाने एवं अन्य अपराधों में आरोपित किया गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के कुछ घंटे बाद ही दो मई को भीड़ ने सरकार पर हमला कर दिया था।
चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की और बीजेपी राज्य में प्रमुख विपक्षी दल के तौर पर उभरी। सरकार को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मौत से कुछ घंटे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने अपने घर पर हुए हमले के बारे में जिक्र किया था।
सरकार के परिवार ने उनके शव को लेने से मना कर दिया और दावा किया कि शव पहचाने जाने योग्य भी नहीं है। अदालत के आदेश पर डीएनए जांच के बाद साबित हुआ कि यह सरकार का शव है और इस महीने की शुरुआत में उनके परिवार ने शव को स्वीकार किया।
सीबीआई ने सियालदह में एसीजेएम की अदालत में 20 लोगों के खिलाफ अंतिम रिपोर्ट दायर की है। सीबीआई के प्रवक्ता आर. सी. जोशी ने कहा कि आरोप के मुताबिक आरोपियों ने सरकार पर डंडे से हमला किया और उनके घर के सामान भी तोड़ डाले। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने जांच खुली रखी है।