कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। लेकिन इस बीच यहां से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। बीती रात से 13 लोगों की हत्या हो गई है। ये हमले शुक्रवार रात से अभी तक सामने आए हैं।
- कूचबिहार के तूफानगंज में कल देर रात टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या, तूफानगंज दो नंबर ब्लॉक की घटना, कल देर रात किसी ने धारदार हथियार से की हत्या
- कूचबिहार में ही बीजेपी के कार्यकर्ता माधव विश्वास की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई
- मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में टीएमसी समर्थक की हत्या की गई
- मुर्शिदाबाद के खारग्राम में टीएमसी के कार्यकर्ता सबीरुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सबीरुद्दीन पर कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या का आरोप भी था।
- मुर्शिदाबाद- सीपीएम कार्यकर्ता रेबिना बीबी को गोली लगने के बाद मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई।
- मुर्शिदाबाद के लालगोला में एक सीपीएम कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई।
- मालदा के मानिक चौक में तृणमूल के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है।
- पूर्वी बर्दवान में टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई।
- साउथ 24 परगना के बसंती में एक टीएमसी कार्यकर्ता की बम विस्फोट में मौत हो गई।
- नादिया में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या।
- मुर्शिदाबाद में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या हुई। आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा है।
- कूचबिहार में एक और राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या। पश्चिम बंगाल में पंचायत वोटिंग के दौरान हुई हिंसा में एक और मौत हुई है। कूचबिहार के दिनहाटा में गोली लगने से बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई।
- उत्तरी दिनाजपुर के चाकुलिया में वोटिंग के दौरान हुई हिंसा में एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई
तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट कर कही ये बात
तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'चौंकाने वाली और दुखद घटनाएं मतदाता समुदाय को स्तब्ध कर देती हैं। रेजीनगर, तुफानगंज और खारग्राम में हमारी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और डोमकोल में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। जब बंगाल बीजेपी, सीपीआईएम वेस्ट बंगाल और बंगाल कांग्रेस केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रहे हैं और उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है तो वे कहां हैं? यह चुनाव शुरू होने से पहले ही लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी भारी विफलता का संकेत देता है!
केंद्रीय बल तैनात किए जाने की मांग
पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम ब्लॉक 1 के निवासियों का कहना है कि जब तक महम्मदपुर नंबर 2 क्षेत्र में बूथ संख्या 67 और 68 पर केंद्रीय बल तैनात नहीं किए जाते, तब तक वे चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। एक मतदाता, गोविंद कहते हैं, "यहां कोई केंद्रीय बल नहीं है। टीएमसी द्वारा यहां बूथ कैप्चरिंग होती रहती है। वे मृतक के नाम पर भी फर्जी वोटिंग करते हैं। जब तक केंद्रीय बल यहां नहीं आते, हम यहां मतदान नहीं करने देंगे.."
ये भी पढ़ें: