कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए आज नतीजों का दिन है। मतदान के दौरान सूबे में हुई हिंसा को देखते हुए सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। मतगणना की एक-एक गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव के लिए 8 जुलाई को कुल 22 जिलों में वोटिंग हुई थी जिसमें ग्राम पंचायत में 63 हजार 229 सीट, पंचायत समिति में 9 हजार 730 सीट और जिला परिषद की 928 सीटों पर वोट डाले गए थे।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों की मतगणना से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें: