Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में रात्रि कर्फ्यू में ढील, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

पश्चिम बंगाल में रात्रि कर्फ्यू में ढील, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

लॉकडाउन के मद्देनजर जरूरी गतिविधियों के अलावा रात नौ बजे से सुबह पांच बजे के बीच लोगों की आवाजाही पर सख्त पाबंदी बरकरार रहेगी।

Written by: Bhasha
Published on: June 04, 2020 20:56 IST
Mamata Banerjee- India TV Hindi
Image Source : PTI West Bengal CM Mamata Banerjee

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने बृहस्पतिवार को रात्रि कर्फ्यू की अवधि में ढील देने का आदेश जारी किया और लॉकडाउन के मद्देनजर जरूरी गतिविधियों के अलावा रात नौ बजे से सुबह पांच बजे के बीच लोगों की आवाजाही पर सख्त पाबंदी बरकरार रहेगी।

राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, रात्रि कर्फ्यू की अवधि में ढील संबंधी आदेश चार जून से लागू रहेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा लेकिन इसके घंटों में ढील दी गई है। पहले यह शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक लागू था जोकि अब रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।'' राज्य सरकार ने लॉकडाउन के पांचवें चरण में कुछ छूट और शर्तों के साथ ही इसे 15 जून तक विस्तार दे दिया था। 

बंगाल में कोरोना से अबतक 283 की मौत

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस से 10 और लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 283 हो गई है। राज्य में संक्रमण के 368 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक 6,876 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement