Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. West Bengal News: पति के साथ मिलकर अपने ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

West Bengal News: पति के साथ मिलकर अपने ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

West Bengal News: हावड़ा सिटी में एक परिवार के बीच पारिवारिक कलह इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते लड़ाई खूनी-खेल में बदल गई। यहां एक युवती ने अपने ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी। इस कांड में उसके पति ने भी उसका साथ दिया।

Edited By: Pankaj Yadav
Published on: August 11, 2022 20:20 IST
Police Arrested The Murderer- India TV Hindi
Police Arrested The Murderer

Highlights

  • बड़े भाई से नहीं बनती थी इसलिए मौत के घाट उतारा
  • मां, भाभी और उसकी बच्ची को भी नहीं छोड़ा
  • पति-पत्नी ने मिलकर अपने ही परिवार के 4 सदस्यों को मारा

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की हावड़ा सिटी पुलिस ने गुरुवार की सुबह पल्लवी घोष नाम की युवती को गिरफ्तार किया है। पल्लवी ने बुधवार देर रात अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी थी। हालांकि उसका पति और इस बर्बर हत्याकांड में भागीदार देवराज घोष फरार है। मारे गए चार लोगों में देवराज की मां मिनाती घोष (55), आरोपी देवराज का बड़ा भाई देवाशीष घोष (36), देवाशीष की पत्नी रेखा घोष (30) और इस दंपति की बेटी तियाशा घोष (13) शामिल हैं।

धारदार हथियार से किया हमला

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों भाइयों के संबंध काफी लंबे समय से काफी तनावपूर्ण थे और बुधवार शाम को दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। इसके तुरंत बाद देवराज और उसकी पत्नी पल्लवी घोष ने धारदार हथियारों के साथ उनके कमरे में प्रवेश किया और देवाशीष घोष, रेखा घोष और उनकी बेटी तियाशा घोष पर हमला बोल दिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर उनकी मां मिनाती घोष दौड़ती हुई आईं, जिसके बाद उन पर भी हमला बोल दिया गया। इसी बीच खून से लथपथ तियाशा किसी तरह घर से बाहर भागी। घर के बाहर पहले से जुटे पड़ोसियों को घटना की जानकारी देने के बाद उसकी वहीं मौत हो गई।

हत्यारी बहु हुई गिरफ्तार

हालांकि पड़ोसियों ने पल्लवी को रंगेहाथ पकड़ लिया, लेकिन देवराज किसी तरह भागने में सफल रहा। फरार होने के दौरान वह वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार लेकर फरार हो गया। हावड़ा सिटी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने देवराज का पता लगाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement