Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. West Bengal News: टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने विधानसभा के PAC चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, BJP ने जताई थी आपत्ति

West Bengal News: टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने विधानसभा के PAC चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, BJP ने जताई थी आपत्ति

West Bengal News: विधायक मुकुल रॉय ने आज विधानसभा में लोक लेखा समिति (PAC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

Edited by: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated : June 27, 2022 17:23 IST
Mukul Roy
Image Source : FILE PHOTO Mukul Roy

Highlights

  • मुकुल रॉय ने स्पीकर को भेजा इस्तीफा
  • रॉय विधानसभा में बीजेपी के हैं विधायक
  • अपने बेटे के साथ टीएमसी में हुए थे शामिल

West Bengal News: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी का साथ छोड़ टीएमसी में शामिल हुए विधायक मुकुल रॉय ने आज सोमवार को विधानसभा में लोक लेखा समिति (PAC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए इस पद से इस्तीफा दिया है। मुकुल रॉय ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को ईमेल के जरिए इस्तीफा भेजा है। 

इससे पहले बीते शुक्रवार को विधानसभा सत्र के अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने 41 समितियों का कार्यकाल एक और साल के लिए बढ़ा दिया था। इसके बाद पीएसी अध्यक्ष के रूप में मुकुल रॉय का कार्यकाल भी एक साल के लिए बढ़ गया था। इस बीच, मुकुल रॉय ने आज इस्तीफा सौंप दिया है। 

मुकुल रॉय विधानसभा में बीजेपी के ही विधायक हैं

मालूम हो कि विधानसभा में लोक लेखा समिति (PAC) का अध्यक्ष पद हमेशा से ही विपक्षी पार्टी के विधायक को दिया जाता है। हालांकि, टीएमसी में शामिल होने के बाद भी यह पद बीजेपी विधायक के तौर पर मुकुल रॉय को दिया गया था, जिस पर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी और कोर्ट में चुनौती भी दी थी। हालांकि, हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी की याचिका को खारिज करते हुए साफ कर दिया था कि मुकुल रॉय विधानसभा में बीजेपी के ही विधायक हैं।

जारी बयान में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था, "कलकत्ता हाई कोर्ट ने मुझे एक महीने का समय दिया था। मैं ये स्पष्ट रूप से मानता हूं कि याचिकाकर्ता अपनी याचिका के जरिए किसी भी तथ्य को सिद्ध नहीं कर पाए हैं. ऐसे में जो फैसला मैंने पहले 11 फरवरी को दिया था, एक बार उसी फैसले पर बरकरार हूं।"

रॉय ने कृष्णानगर उत्तर सीट से जीत हासिल की थी

गौरतलब है कि साल 2021 के विधानसभा चुनाव में मुकुल रॉय ने बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़कर कृष्णानगर उत्तर सीट से जीत हासिल की थी। हालांकि, चुनाव के नतीजे आने के कुछ ही दिन बाद ही मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु रॉय के साथ टीएमसी में शामिल हो गए थे। टीएमसी में वापसी करने के बाद मुकुल रॉय को पीएसी का अध्यक्ष बनाया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement