Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. West Bengal: पश्चिम बंगाल में बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

West Bengal: पश्चिम बंगाल में बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

West Bengal: पुलिस अधिकारी ने कहा, ''बस चालक वाहन को संभाल नहीं पाया और उसने विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और 20 से ज्यादा अन्य घायल हो गए।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: August 25, 2022 8:19 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
  • 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए
  • ममता बनर्जी ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की

West Bengal: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बुधवार देर शाम एक बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा उस समय हुआ जब पांचला के धुलोरबाध इलाके के पास बस का एक टायर फट गया। 

हादसे में 20 से ज्यादा घायल

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''बस चालक वाहन को संभाल नहीं पाया और उसने विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और 20 से ज्यादा अन्य घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया है।''

ममता बनर्जी ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 3 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, ''हावड़ा के पांचला में हुई दुर्घटना से गहरा दुख हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।'' उन्होंने कहा, ''पश्चिम बंगाल सरकार मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये प्रदान करेगी और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।''

पिछले दिनों भी हुआ था हादसा

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बड़ा हादसा हो गया था। यहां गाड़ी में करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना देर रात करीब 12 बजे की थी। माथाभंगा अतिरिक्त एसपी ने बताया कि, कूचबिहार में पिकअप वैन से यात्रा कर रहे गाड़ी में करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि, शुरूवाती जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था।

बताया जा रहा था कि हादसे में कुल 27 लोग घायल हुए है जिनमें से 16 को जलपाईगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज हो रहा था। पुलिस ने हादसे पर बात करते हुए कहा था कि, मेखलीगंज थाने के धारला ब्रिज पर रविवार देर रात करीब 12 बजे जल्पेश जा रहा एक यात्री वाहन करंट की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि, शुरुआती जांच में इसमें करंट जेनरेटर सिस्टम के चलते आने का लग रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement