Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. मुर्शिदाबाद हिंसा: यूसुफ पठान से नाखुश है तृणमूल कांग्रेस, नेता बोले- 'वह यहां क्यों आएंगे?'

मुर्शिदाबाद हिंसा: यूसुफ पठान से नाखुश है तृणमूल कांग्रेस, नेता बोले- 'वह यहां क्यों आएंगे?'

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के दौरान तस्वीर पोस्ट करने और जिले का दौरा न करने को लेकर बहरामपुर सीट से सांसद यूसुफ पठान की आलोचना हो रही है। अब सूत्रों ने जानकारी दी है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता भी यूसुफ पठान से नाखुश हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Apr 18, 2025 09:18 pm IST, Updated : Apr 18, 2025 11:39 pm IST
TMC नेताओं ने यूसुफ पठान से जताई नाखुशी।- India TV Hindi
Image Source : PTI/INSTA (@YUSUF PATHAN) TMC नेताओं ने यूसुफ पठान से जताई नाखुशी।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण है। भाजपा इस हिंसा के लिए लगातार सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर है तो वहीं, ममता बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगा रहे हैं। मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर मुर्शिदाबाद के तहत बहरामपुर सीट से सांसद यूसुफ पठान की भी काफी आलोचना हो रही है। बता दें कि जब मुर्शिदाबाद हिंसा से जूझ रहा था तब यूसुफ पठान ने कॉफी पीते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की थी। अब तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने भी यूसुफ पठान से नाखुशी जाहिर की है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

यूसुफ पठान से नाखुश है पार्टी- सूत्र

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बीच बहरामपुर के सांसद यूसुफ पठान की अनुपस्थित रहे हैं। ऐसे में विपक्ष उनकी काफी आलोचना कर रहा है। हालांकि, मुर्शिदाबाद में तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने कहा है कि यूसुफ पठान फोन पर संपर्क में हैं। नेताओं ने उनसे जल्द मुर्शिदाबाद का दौरा करने को कहा है। तृणमूल कांग्रेस के सूत्र ने जानकारी दी है कि पार्टी का नेतृत्व सांप्रदायिक हिंसा के दौरान यूसुफ पठान के मुर्शिदाबाद न जाने से नाखुश है।

मुर्शिदाबाद के सांसद ने की यूसुफ की आलोचना

बहरामपुर के सांसद यूसुफ पठान पर सेलिब्रिटी होने, संकट के दौरान अनुपस्थित रहने और जमीनी कार्यकर्ताओं से दूर रहने के आरोप लगाए जा रहे हैं। मुर्शिदाबाद सीट से सांसद और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अबू ताहिर खान ने भी यूसुफ पठान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- यूसुफ पठान एक क्रिकेटर और एक सेलिब्रिटी हैं। वह यहाँ क्यों आएंगे? हम ही हैं जो जमीन पर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। सेलिब्रिटी को नामांकित करने में यही समस्या है। वह फोन पर हमसे संपर्क में हैं और हमने उनसे जिले में आने के लिए कहा है। लेकिन अभी वह आईपीएल में व्यस्त हैं।’’

पहली बार सांसद बने हैं यूसुफ पठान

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व प्लेयर यूसुफ पठान पहली बार सांसद बने हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से 5 बार के सांसद और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को चुनाव हराया था। हालांकि, अब तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि पार्टी के शीर्ष नेता यूसुफ पठान से खुश नहीं हैं। बीते हफ्ते मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर में सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। ये क्षेत्र बहरामपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर हैं। हालांकि, तृणमूल के नेताओं का कहना है कि यूसुफ पठान को कम से कम जिले का दौरा तो करना चाहिए था।

भाजपा ने भी यूसुफ पर हमला बोला

केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी तृणमूल सांसद यूसुफ पठान पर बड़ा हमला बोला है। मजूमदार ने कहा है कि बंगाल जल रहा है और यूसुफ पठान चाय की चुस्की लेने में व्यस्त हैं। मजूमदार ने दावा किया है कि हिन्दुओं का कत्लेआम हो रहा है। यही तृणमूल कांग्रेस का असली चेहरा है।

ये भी पढ़ें- मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट में पेश की रिपोर्ट, कई बड़े खुलासे

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल ने नहीं सुनी सीएम ममता की अपील, हिंसा से प्रभावित मुर्शिदाबाद पहुंचे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement