कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गुरुवार (20 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,197 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,119 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में बुधवार से अब तक 53 और लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की वजह से हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,634 हो गई।
विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि इस अवधि के दौरान इस खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण से 3,126 लोग मुक्त हो चुके है। स्वस्थ होने की दर 76.51 पहुंच गई है। पश्चिम बंगाल में 27,696 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 35,059 नमूनों की जांच हुई।