कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सोमवार को 3080 नये मामले आने के साथ कोविड-19 के मामले बढ़कर एक लाख 19 हजार 578 हो गए। यह जानकारी एक आधिकारिक बुलेटिन में दी गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया गया कि 45 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 2473 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 2932 लोग बीमारी से उबर चुके हैं जिससे बीमारी से ठीक होने की दर 75.02 फीसदी हो गई है। राज्य में वर्तमान में महामारी का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 27,402 है। बुलेटिन में बताया गया कि पश्चिम बंगाल में रविवार तक कोविड-19 के 32,319 नमूनों की जांच हो चुकी है।