Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 49 मौत, संक्रमण के 2,739 नये मामले

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 49 मौत, संक्रमण के 2,739 नये मामले

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 49 मौतें होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,678 हो गयी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 02, 2020 21:24 IST
West Bengal Kolkata coronavirus latest update news - India TV Hindi
Image Source : PTI FILE West Bengal Kolkata coronavirus latest update news 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 49 मौतें होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,678 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 2,739 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक कुल 75,516 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

राज्य में जिन और 49 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 20 कोलकाता शहर में हुई हैं। पिछले 24 घंटे में 2,213 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर सुधरकर 69.83 प्रतिशत हो गई। वर्तमान में राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या 21,108 है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 21,072 नमूनों की जांच की गई। 

कोलकाता में यातायात सिपाही की कोविड-19 से मौत 

कोलकाता पुलिस के एक कर्मचारी की रविवार को कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस बल में संक्रमण के कारण यह आठवीं मौत है। जोराबगान ट्रैफिक गार्ड में पदस्थ दीपांकर सरकार पिछले हफ्ते संक्रमित पाए गए थे। अधिकारी ने बताया कि सरकार की रविवार की सुबह मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उत्तर 24 परगना जिले में उनके परिवार को मौत के बारे में जानकारी दे दी गई है।

कोलकाता पुलिस ने ट्वीट किया, 'कांस्टेबल दीपांकर सरकार की असमय मौत का हमें गहरा दुख है, जो जोराबगान ट्रैफिक गार्ड में पदस्थ थे। वह कोविड-19 से संक्रमित थे और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात थे।' आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बल के 1200 से अधिक कर्मियों में अभी तक कोविड-19 के लक्षण मिले हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement