Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में किसानों को 8,400 करोड़ रुपये का लाभ नहीं मिला: राजयपाल

पश्चिम बंगाल में किसानों को 8,400 करोड़ रुपये का लाभ नहीं मिला: राजयपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार (13 अगस्त) को कहा कि राज्य में किसानों को 8,400 करोड़ रुपये का लाभ नहीं मिला क्योंकि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना को लागू नहीं किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 13, 2020 20:40 IST
Jagdeep Dhankhar, west bengal governor
Image Source : PTI Jagdeep Dhankhar, west bengal governor

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार (13 अगस्त) को कहा कि राज्य में किसानों को 8,400 करोड़ रुपये का लाभ नहीं मिला क्योंकि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना को लागू नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह किसानों के साथ न्याय करने का समय है। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने टिप्पणी पर आपत्ति जताया और कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में राज्य में किसानों के हित में कई योजनाएं शुरू की हैं। धनखड़ ने ट्विटर पर कहा कि किसानों को केंद्र सरकार की योजना के तहत मिलने वाली सहायता से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

राज्यपाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'ममता सरकार की विफलता के कारण किसानों को 8,400 करोड़ का लाभ नहीं मिला। 07 फरवरी, 2020 को विधानसभा में दिए गए मेरे संबोधन में, सरकार द्वारा उल्लेखित लाभप्रद योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान योजना का जिक्र नहीं था। किसानों के लिए केवल 620 करोड़ रुपये हैं। किसानों के साथ न्याय करने का समय है। उन्हें पूरे देश में उपलब्ध लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता।' 

धनखड़ के दावे पर प्रतिक्रिया करते हुए वरिष्ठ टीएमसी नेता और मंत्री फरहाद हकीम ने कहा कि राज्यपाल को किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए। हाकिम ने कहा, 'राज्यपाल को ऐसी कोई भी टिप्पणी करने से पहले, पिछले नौ वर्षों में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई किसान-समर्थक योजनाओं के बारे में पता लगाना चाहिए।' 

इस हफ्ते की शुरुआत में, धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि योजना को लागू नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए इसे राज्य के 70 लाख किसानों के साथ "क्रूर मजाक" और "ऐतिहासिक अन्याय" कहा था। उन्होंने कहा था कि इस योजना के तहत देश भर के किसानों को अब तक लगभग 92,000 करोड़ रुपये मिले हैं और बंगाल में किसानों को कुछ भी नहीं मिला। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement