Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में Coronavirus के 117 नए केस, कुल मामले 2290 हुए

पश्चिम बंगाल में Coronavirus के 117 नए केस, कुल मामले 2290 हुए

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस के 117 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2290 हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 13, 2020 23:02 IST
पश्चिम बंगाल में Coronavirus के 117 नए केस, कुल मामले 2290 हुए
पश्चिम बंगाल में Coronavirus के 117 नए केस, कुल मामले 2290 हुए

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस के 117 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2290 हो गई। राज्य में बुधवार तक कोरोना वायरस के 702 मरीज ठीक हुए, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया। यहां कोरोना वायरस से कुल 135 और कोरोना के साथ दूसरी बीमारियों के होने से कुल 72 लोगों की मौत हुई। बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी करके दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन में बताया कि फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 1381 एक्टिव केस हैं। अभी तक राज्य में कुल 57,632 कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें से 5010 टेस्ट सिर्फ बुधवार को ही किए। इससे पहले मंगलवार तक राज्य में कुल 52622 कोरोना टेस्ट ही हुए थे। यहां कुल 20 लैब हैं, जहां कोरोना वायरस की टेस्टिंग होती है। यहां कोरोना वायरस के इलाज के लिए कुल 68 समर्पित अस्पताल हैं, जिनमें से 16 सरकारी और बाकि प्राइवेट हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement