Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 4511 नए केस मिले, 14 मरीजों की मौत

बंगाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 4511 नए केस मिले, 14 मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 4,511 नये मामले सामने आये। यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 12, 2021 23:44 IST
बंगाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 4511 नए केस मिले, 14 मरीजों की मौत
Image Source : PTI बंगाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 4511 नए केस मिले, 14 मरीजों की मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 4,511 नये मामले सामने आये। यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोलकाता में भी 1,115 नये मामले सामने आए, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 14 मरीजों की मौत हो गई, जो इस साल की सर्वाधिक संख्या है। 

इसके साथ ही राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर 10,414 पर पहुंच गई। विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में अभी 26,531 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 6,19,407 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,947 मरीज ठीक हो गये।

देश के 10 राज्यों में बढ़ा कोरोना

देश के 10 राज्यों- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और कुल दैनिक मामलों के 83.02 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों में ही सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 मामले सामने आए हैं। 

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,01,009 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.88 प्रतिशत है। देश में एक दिन में उपचाराधीन लोगों की संख्या में 92,922 मामलों की बढ़ोतरी हुई। 

देश के कुल उपचाराधीन मामलों के 70.16  प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में हैं। कुल उपचाराधीन मामलों के 47.22 प्रतिशत केवल महाराष्ट्र में हैं। भारत में संक्रमित होने के बाद अब तक 1,21,56,529 मरीज ठीक हो चुके हैं और रविवार को 75,086 लोग स्वस्थ हुए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement