Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 151 नए केस, दो मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 151 नए केस, दो मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,72,879 हो गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 16, 2021 22:45 IST
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Image Source : PTI/FILE बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,72,879 हो गयी। इस बीच कोविड-19 के कारण दो और मरीजों की मौत हो गयी, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,235 हो गयी। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। 

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 255 और लोग संक्रमणमुक्त हो गए। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.54 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार कोलकाता में सबसे ज्यादा 49 नए मामले सामने आए जबकि उत्तर 24 परगना जिले में 41 मामले सामने आए। राज्य में अभी 3,854 मरीजों का इलाज चल रहा है।

क्या है देश की स्थिति?

भारत में कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। फरवरी माह में चौथी बार कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 रहने के साथ ही, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,25,710 हो गए। वहीं, इस वायरस के संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई। फरवरी में 10वीं बार ऐसा हुआ है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 81 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,813 हो गई। आंकड़ों के अनुसार 1,06,33,025 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गई। 

वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। देश में अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या डेढ़ लाख से कम है। अभी कुल 1,36,872 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement