Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,175 नए मामले, 49 और मरीजों ने तोड़ा दम

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,175 नए मामले, 49 और मरीजों ने तोड़ा दम

पश्चिम बंगाल में 3,175 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार (5 दिसंबर) को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,99,697 हो गए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 05, 2020 23:29 IST
West Bengal coronavirus cases death toll today - India TV Hindi
Image Source : PTI West Bengal coronavirus cases death toll today 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 3,175 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार (5 दिसंबर) को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,99,697 हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 49 और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिससे मृतकों की संख्या 8,677 पर पहुंच गई। अब तक राज्य में 4,67,056 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 93.47 प्रतिशत है। राज्य में अभी 23,964 मरीज उपचाराधीन हैं। 

बंगाल सरकार अम्फान के बाद राहत वितरण में हुए भ्रष्टाचार में शामिल: विजयवर्गीय 

भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद राहत सामग्री के वितरण में भ्रष्टाचार में शामिल थी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने उत्तर 24 परगना जिले में पार्टी के 'आर नॉय अन्याय' (अब और अन्याय नहीं) अभियान में भाग लेते हुए आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा प्रदान किया गया मुफ्त राशन राज्य के गरीब लोगों तक नहीं पहुंचा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले ही कहा था कि अम्फान के बाद राहत सामग्री जरूरतमंदों तक नहीं पहुंची थी और तृणमूल कांग्रेस अनियमितताओं में शामिल थी। अब, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) से राहत का ऑडिट करने के लिए कहा है, इससे हमारी बात सच हो गयी।’’

आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के बिजली मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि तृणमूल सरकार ने चक्रवात अम्फान के बाद तथा कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार ऑडिट के लिए कैग के साथ सहयोग करेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement