कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से बुधवार को 17 और मरीजों की मौत हो गई तथा 343 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 432 मरीज दम तोड़ चुके हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि पहले से किसी अन्य बीमारी से पीड़ित, कोरोना संक्रमित 13 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस तरह की 288 मौतें हो चुकी हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि कोरोना वायरस के 343 नए मामले सामने आए हैं जिनमे से 110 सिर्फ कोलकाता के हैं। राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 9,328 हैं जिनमें से 5,117 मरीज विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। राज्य में अबतक 2,97,419 नमूनों की जांच की जा चुकी है।