Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल: हिंसा मामले में CBI ने गिरफ्तार किए 11 आरोपी, जांच जारी

पश्चिम बंगाल: हिंसा मामले में CBI ने गिरफ्तार किए 11 आरोपी, जांच जारी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा और अन्य अपराधों से संबंधित दो अलग-अलग मामलों में CBI ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated : September 12, 2021 23:25 IST
पश्चिम बंगाल: हिंसा मामले में CBI ने गिरफ्तार किए 11 आरोपी, जांच जारी
Image Source : PTI/FILE पश्चिम बंगाल: हिंसा मामले में CBI ने गिरफ्तार किए 11 आरोपी, जांच जारी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा और अन्य अपराधों से संबंधित दो अलग-अलग मामलों में CBI ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से सात आरोपियों को 12 सितंबर यानी आज गिरफ्तार किया गया जबकि चार को 11 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। CBI ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर इन मामलों की जांच राज्य पुलिस से अपने हाथों में ली और केस दर्ज किए। फिलहाल, मामलों की जांच जारी है।

CBI ने रविवार को कूचबिहार से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित हरधन रॉय के परिवार ने शिकायत की थी आरोपियों में शामिल अर्जुन मुंडा, रॉय को तीन मई को राजाघोड़ा नदी के पास ले गया था जहां वह खून से लथपथ मिले थे। प्राथमिकी के मुताबिक, रॉय को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। 

सीबीआई ने हिंसा के दौरान तूफानगंज में हुई हत्या के एक अन्य मामले में शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि चार मई को तृणमूल कांग्रेस समर्थक शाहीनूर अहमद और प्रोसेनजीत रात का खाना खा रहे थे तभी भाजपा के चार समर्थक उनके पास आए। भोजन के बाद शाहीनूर और प्रोसेनजीत पर हमला किया गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। 

प्राथमिकी के मुताबिक, दोनों को मक्के की खेत में खींच कर ले जाया और वहीं छोड़ दिया गया। प्रोसेनजीत जिंदा बच गए लेकिन शाहीनूर की मौत हो गई। गौरतलब है कि सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की पीठ के आदेश पर मामलों की जांच कर रही है। अदालत ने सीबीआई को चुनाव उपरांत हुई हिंसा के दौरान कथित हत्याओं और दुष्कर्मो के मामलों की जांच करने का निर्देश दिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement