Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. हावड़ा में दंगा के बाद सियासी हंगामा! बंगाल बीजेपी अध्यक्ष को पुलिस ने रोका, जमकर बहसबाजी

हावड़ा में दंगा के बाद सियासी हंगामा! बंगाल बीजेपी अध्यक्ष को पुलिस ने रोका, जमकर बहसबाजी

बंगाल के BJP अध्यक्ष सुकांता को हिंसा प्रभावित शिबपुर जाने से रोकने के बाद उन्होंने कहा कि अभी हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हैं। लोगों के अंदर गुस्सा है, वे डरे हुए हैं। पीड़ित परिवारों से बात हुई है और वे चाहते हैं कि मैं घटनास्थल पर जाऊं लेकिन पुलिस नहीं जाने दे रही।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: April 02, 2023 12:40 IST
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार को पुलिस ने रोका- India TV Hindi
Image Source : ANI बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार को पुलिस ने रोका

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है। बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार हावड़ा जाने के लिए अड़े हैं और पुलिस उन्हें रोक रही है। सुकांता को धारा 144 लागू होने का हवाला दिया जा रहा है। इस दौरान पुलिस और सुकांता के बीच जमकर बहसबाजी हुई। इस दौरान पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को यहां सीएपीएफ की तैनाती के बारे में बात करनी चाहिए। घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

"केवल एक धर्म के लोगों के लिए हैं बंगाल की सीएम"

बंगाल के BJP अध्यक्ष सुकांता को हिंसा प्रभावित शिबपुर जाने से रोकने के बाद उन्होंने कहा कि अभी हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हैं। लोगों के अंदर गुस्सा है, वे डरे हुए हैं। पीड़ित परिवारों से बात हुई है और वे चाहते हैं कि मैं घटनास्थल पर जाऊं लेकिन पुलिस नहीं जाने दे रही। मैंने पुलिस से यह भी कहा कि मुझे अकेले जाने दें, या पुलिस की गाड़ी में मुझे ले चलें लेकिन पुलिस मुझे वहां नहीं जाने दे रही।

इस दौरान मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सभी के लिए नहीं बल्कि एक धर्म के लोगों के लिए ही हैं। उन्होंने कहा कि मैं राज्यपाल को जमीनी हकीकत से अवगत कराऊंगा। बहुत सारे लोगों से मैंने बात की है जिन्होंने मुझे बताया है कि वे डरे हुए हैं। 
 
बीजेपी नेता की हत्या पर भी बोले सुकांता
इतना ही नहीं बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने पूर्व बर्धमान में बीजेपी नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किस पार्टी के नेता की हत्या हुई यह मुद्दा नहीं है। मुद्दा ये है कि पश्चिम बंगाल में दिन दहाड़े 5 लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। बीते दिनों हावड़ा में हुई हिंसा और इस तरह 5 लोगों द्वारा एक व्यक्ति की सरेआम हत्या यह प्रमाणित करता है कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

ये भी पढ़ें-

पीठ में घुसा चाकू लेकर मोटर साइकिल से अस्पताल पहुंचा शख्स, हमले का वीडियो आया सामने

रामनवमी पर हुई पत्थरबाजी को लेकर बागेश्वर बाबा का आया बयान, हिंदुओं से की ये अपील
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement