बंगाल उपचुनाव LIVE: भवानीपुर में लहराया TMC का परचम, 58 हजार वोटों से जीतीं ममता 'दीदी'
बंगाल उपचुनाव LIVE: भवानीपुर में लहराया TMC का परचम, 58 हजार वोटों से जीतीं ममता 'दीदी'
ममता बनर्जी ने इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था, जहां वो भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं, जिसके बाद टीएमसी विधायक ने भवानीपुर को उनके लिए खाली कर दिया।
कोलकाता. ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव जीत लिया है। उन्होंने 58 हजार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की है। इस तरह से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को भवानीपुर में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। ममता की जीत से उनके समर्थक बेहद जोश में कोलकाता से सिलीगुड़ी और मुर्शिदाबाद से आसनसोल तक टीएमसी समर्थक होली-दिवाली जैसा जश्न मना रहे हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में भवानीपुर के अलावा जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। इन दोनों सीट पर भी टीएमसी के उम्मीदवार हैं।हमारे इस पेज पर आप बंगाल में उपचुनाव के परिणाम से जुड़े सभी अपडेट्स पा सकेंगे।
West Bengal By Elections
Auto Refresh
Refresh
Oct 03, 20215:16 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
भवानीपुर सीट उपचुनाव: निर्वाचन आयोग ने ममता बनर्जी को विजेता घोषित किया
चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के खिलाफ भवानीपुर उपचुनाव जीता।
Oct 03, 20213:12 PM (IST)Posted by Gaurav Shukla
जानिए चुनाव नतीजों के बाद भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल ने क्या कहा
भले वे यह चुनाव जीतीं हैं लेकिन इस खेल की मैन ऑफ द मैच मैं हूं क्योंकि ममता बनर्जी के गढ़ में जाकर चुनाव लड़ा और 25,000 से ज़्यादा मत मिले हैं...उनके उपाध्यक्ष कैमरे पर फर्जी वोटरों को बूथ में घुसाते हुए दिखाई दिए थे: चुनाव नतीजों के बाद भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल
Oct 03, 20212:46 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
समर्थकों को ममता ने किया धन्यवाद
Oct 03, 20212:46 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
ममता बनर्जी ने भवानीपुर से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि बंगाल के चुनाव की शुरुआत के साथ ही हम लोगों को हटाने के लिए केंद्र सरकार ने बहुत बड़ी साजिश रची थी। हम लोग आम लोगों के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमे जिताया। नंदीग्राम चुनाव का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वो केस कोर्ट में है, उस मामले में कुछ नहीं कहूंगी। क्या-क्या साजिश नहीं रची गई, मेरे को चोटिल किया गया ताकि चुनाव न लड़ सकूं। उसके बाद उपचुनाव आया। हम चुनाव आयोग के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने समय के अंदर चुनाव कराया।
Oct 03, 20212:33 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
ममता बनर्जी ने जीता भवानीपुर उपचुनाव, प्रियंका टिबरेवाल की करारी हार
ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव जीत लिया है। उन्होंने 58 हजार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की है।
Oct 03, 20212:08 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
निर्वाचन आयोग ने बंगाल में चुनाव नतीजों पर जश्न समारोह न होने देने के निर्देश दिए
निर्वाचन आयोग ने रविवार दोपहर को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि हिंसा की आशंका के बीच राज्य में चुनाव नतीजों पर कोई जश्न समारोह न किया जाए। निर्वाचन आयोग ने एक पत्र में कहा कि राज्य सरकार पर्याप्त कदम उठाए गए ताकि चुनाव के बाद हिंसा न हो। आयोग के सचिव राकेश कुमार ने पत्र में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रही मतगणना के दौरान या बाद में कोई भी जश्न समारोह/जुलूस को अनुमति नहीं दी जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जाए कि आयोग के निर्देश का सख्ती से पालन किया जाए जबकि महामारी के मद्देनजर पहले से ही इन सभी गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है। साथ ही राज्य सरकार पर्याप्त कदम उठाए ताकि चुनाव के बाद कोई हिंसा न हो।’’
Oct 03, 20211:59 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
ममता बनर्जी के भारी बढ़त हासिल करने के साथ ही टीएमसी खेमे में जश्न का माहौल है जबकि भाजपा और माकपा के प्रदेश कार्यालयों में वीरानी छायी हुई है।
Oct 03, 20211:58 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
जांगीपुर में टीएमसी प्रत्याशी जाकिर हुसैन 15,643 मतों से आगे चल रहे हैं। हुसैन को अब तक 25,572 मत मिले और उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुजीत दास को 9,929 मत मिले हैं।
Oct 03, 20211:58 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
समसेरगंज में टीएमसी उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम पांचवें चरण की मतगणना के बाद 3,768 मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 19,751 मत मिले हैं जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जैदुर रहमान को 15,983 मत मिले हैं।
Oct 03, 20211:57 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव में रविवार को 10वें चरण की मतगणना के बाद 31,645 मतों से आगे चल रही हैं।
Oct 03, 20211:26 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
बहुत बड़ी जीत की ओर ममता बनर्जी
West Bengal-Bhabanipur
Result Status
O.S.N.
Candidate
Party
EVM Votes
Postal Votes
Total Votes
% of Votes
1
BANERJEE MAMATA
All India Trinamool Congress
45894
0
45894
75.83
2
PRIYANKA TIBREWAL
Bharatiya Janata Party
11892
0
11892
19.65
3
SHRIJEEB BISWAS
Communist Party of India (Marxist)
1515
0
1515
2.5
Oct 03, 202112:49 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
Oct 03, 202112:13 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
ममता बनर्जी 34 हजार वोटों से आगे
टीएमसी-45894 बीजेपी-11894
Oct 03, 202112:01 PM (IST)Posted by Yashveer Singh
ममता बनर्जी 28,825 वोटों से आग, TMC ने शुरू किया जश्न
Oct 03, 202111:33 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
ममता बनर्जी ने बनाई बंपर बढ़त
West Bengal-Bhabanipur
Result Status
O.S.N.
Candidate
Party
EVM Votes
Postal Votes
Total Votes
% of Votes
1
BANERJEE MAMATA
All India Trinamool Congress
22531
0
22531
81.94
2
PRIYANKA TIBREWAL
Bharatiya Janata Party
4147
0
4147
15.08
3
SHRIJEEB BISWAS
Communist Party of India (Marxist)
343
0
343
1.25
Oct 03, 202111:32 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
समसेरगंज में टीएमसी उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम दूसरे चरण की मतगणना के बाद 1,743 मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 11,432 मत मिले हैं जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जैदुर रहमान को 9,689 मत मिले हैं।
Oct 03, 202111:31 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
तीसरे चरण की मतगणना के बाद आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट से टीएमसी की उम्मीदवार बनर्जी को 9,974 मत मिले हैं। उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल को 3,828 मत जबकि माकपा के श्रीजीब बिस्वास को 250 मत मिले हैं।
Oct 03, 202110:04 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
ममता बनर्जी भवानीपुर से आगे
West Bengal-Bhabanipur
Result Status
O.S.N.
Candidate
Party
EVM Votes
Postal Votes
Total Votes
% of Votes
1
BANERJEE MAMATA
All India Trinamool Congress
3680
0
3680
78.28
2
PRIYANKA TIBREWAL
Bharatiya Janata Party
881
0
881
18.74
3
SHRIJEEB BISWAS
Communist Party of India (Marxist)
85
0
85
1.81
Oct 03, 20219:29 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
जंगीपुर में टीएमसी के जाकिर हुसैन 1717 वोटों से आगे
Oct 03, 20219:27 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
ममता बनर्जी 2800 वोटों से आगे
Oct 03, 20218:42 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर से विधानसभा चुनाव जीतने वाले राज्य के मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने मई में परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद सीट खाली कर दी थी, जिससे उपचुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया ताकि बनर्जी यहां से चुनाव लड़ सकें। मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर और समसेरगंज में एक-एक उम्मीदवार की मौत के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया था। भवानीपुर में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। समसेरगंज और जंगीपुर में क्रमशः 79.92 प्रतिशत और 77.63 प्रतिशत मतदान हुआ।
Oct 03, 20218:42 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवार और उनके एजेंट जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक ली है या जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं है, उन्हें मतगणना स्थलों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और एजेंटों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है।
Oct 03, 20218:40 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इन सीटों पर 30 सितंबर को मतदान हुआ था।
Oct 03, 20218:40 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम
निर्वाचन आयोग ने भवानीपुर के सखावत मेमोरियल कन्या उच्च विद्यालय में बने मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, जहां केंद्रीय बलों की 24 कंपनियां भी तैनात की गई हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) स्ट्रांग रूम में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और नतीजे 21 चरण की मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे।
Oct 03, 20218:40 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
हर हाल में ममता बनर्जी को जीतना होगा मुकाबला
दक्षिण कोलकाता में भवानीपुर सीट पर उपचुनाव में भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजिब बिस्वास से बनर्जी का मुकाबला है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के वास्ते उन्हें विधानसभा के लिए निर्वाचित होना होगा।
Oct 03, 20218:39 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
भवानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की मतगणना शुरू
पश्चिम बंगाल में भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है, साथ ही जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी मतगणना शुरू हो गई है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्शन