Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल के विधायकों की बल्ले-बल्ले, वेतन में बढ़ोतरी के लिए विधेयक पर लगी मुहर

पश्चिम बंगाल के विधायकों की बल्ले-बल्ले, वेतन में बढ़ोतरी के लिए विधेयक पर लगी मुहर

पश्चिम बंगाल में विधायकों की सैलरी बढ़ाने पर फैसला लिया गया। पश्चिम बंगाल विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों का वेतन 40,000 रुपये प्रति माह बढ़ाने संबंधी विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 30, 2023 17:13 IST, Updated : Nov 30, 2023 17:13 IST
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Image Source : FILE PHOTO पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों का वेतन 40,000 रुपये प्रति माह बढ़ाने संबंधी विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी। विधानसभा में बुधवार जब सदस्य पारिश्रमिक (संशोधन) विधेयक 2023 को मंजूरी दी जा रही थी, तब विपक्षी बीजेपी के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे। विधानसभा में मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने उचित तरीके से वेतन बढ़ाया है और अगर मुझे अवसर मिला तो मैं इसे फिर से बढ़ाऊंगी। 

वेतन बढ़ाने के फैसले की आलोचना 

सीएम ममता ने कहा कि पहले विधायकों को 10,000, राज्य मंत्रियों को 10,900 रुपये और प्रभारी मंत्रियों को 11,000 रुपये प्रति माह मिलते थे, लेकिन अब उन्हें क्रमश: 50,000 रुपये, 50,900 रुपये और 51,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। बीजेपी ने विधायकों का वेतन बढ़ाने के फैसले की आलोचना की है। ममता बनर्जी ने कहा, "जिनके पास बहुत पैसा है वे शोर मचा रहे हैं, हंगामा कर रहे हैं। ऐसे कई विधायक हैं जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है और उन्हें इससे अधिक की जरूरत नहीं है।"

भगवा कपड़े पहनने से कोई संत नहीं हो जाता: ममता

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन कई अन्य हैं, जो जीवनयापन के लिए यह कमाते हैं। उन्होंने कहा, "हमारे पास पंचायत सदस्य हैं जो 100 दिन की योजना के लिए काम करते हैं। वे कोई समस्या पैदा नहीं कर रहे हैं। क्या आपका दिल उनके लिए नहीं दुखी होता?" बीजेपी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवा कपड़े पहनने से कोई संत नहीं हो जाता। ममता बनर्जी ने सात सितंबर को कहा था कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के विधायकों का वेतन अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail