कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार (26 सितंबर) को आगामी 1 अक्टूबर से कुछ और गतिविधियों को शुरू करने का फैसला लिया है। 1 अक्टूबर से सामान्य स्थिति पर लौटने के लिए जाट्रास, नाटक, ओएटी (ओपन एयर थिएटर), सिनेमा और सभी संगीत, नृत्य, गायन और जादू शो को 50 प्रतिभागियों या कम के साथ काम करने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना और सभी एहतियाती प्रोटोकॉल का अनुपालन करना होगा।
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 3181 नये मामले, 56 मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में शनिवार (26 सितंबर) को कोविड-19 के 3181 नये मामले आए तथा 56 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया है कि संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 2,44,240 हो गयी है। संक्रमण से अब तक 4721 मरीजों की मौत हो चुकी है । बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2955 मरीज ठीक हो गए । राज्य में ठीक होने की दर 87.61 प्रतिशत है। वर्तमान में 25,544 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में शुक्रवार से 43,285 नमूनों की जांच की गयी।