Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल में टीवी धारावाहिकों, वेब सीरीज, फिल्मों की शूटिंग पर लगी रोक

बंगाल में टीवी धारावाहिकों, वेब सीरीज, फिल्मों की शूटिंग पर लगी रोक

पश्चिम बंगाल में टीवी धारावाहिकों, वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग पर रविवार से रोक लग गई। राज्य सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लागू की हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 16, 2021 8:43 IST
Web Serials TV Serials Movies shooting stopped in West Bengal बंगाल में टीवी धारावाहिकों, वेब सीरीज,- India TV Hindi
Image Source : PTI बंगाल में टीवी धारावाहिकों, वेब सीरीज, फिल्मों की शूटिंग पर लगी रोक

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में टीवी धारावाहिकों, वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग पर रविवार से रोक लग गई। राज्य सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लागू की हैं। ‘फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियंस एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया’ के अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य में अभी 36 धारावाहिकों, तीन वेब सीरीज और एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी जो रविवार से 30 मई तक के लिए रुक जाएगी।

बिस्वास ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हमारा अनुरोध है कि वह देखें कि क्या कुछ ऐसा उपाय निकाला जा सकता है, जिससे इस पेशे में शामिल सैकड़ों लोग बेरोजगार न हो जाए। बेहतर होगा कि वे कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए अपना काम कर सकें।’’ राज्य में जिन 746 तकनीशियनों की कोरोना वायसस के लिए जांच हुई, उनमें से 34 संक्रमित पाए गए। इनमें ज्यादातर मेकअप आर्टिस्ट थे, जो कलाकारों के करीबी संपर्क में आए। उन्होंने कहा, ‘‘हमें कलाकारों से अपनी कोविड-19 संबंधी जांच कराने का अनुरोध किया है जिससे फेडरेशन को शूटिंग वाला क्षेत्र कोविड-19 मुक्त क्षेत्र बनाने में मदद मिलेगी।’’

बंगाल में आज से 15 दिन का लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल के आज सुबह 16 मई 6 बजे से 30 मई को शाम 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू हो गया है। राज्य के अधिकारियों ने बताया कि इस 15 दिवसीय लॉकडाउन के दौरान राज्य में प्राइवेट वाहनों का मूवमेंट बंद रहेगा। इसके अलावा टैक्सी, बस, मेट्रो रेल, सब-अर्बन ट्रेन न चलाने का फैसला किया गया है। बंगाल के चीफ सेक्रेटरी अलपप्पन बंदोपाध्याय ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर कल से सरकारी और निजी सहित सभी कार्यालय बंद रहेंगे। इंट्रा स्टेट बस सेवाएं, मेट्रो, फेरी सेवा, जिम, सिनेमा हॉल, सैलून, स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। खुदरा दुकानें सुबह 7-10 बजे से खुलेंगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement