WB Panchayat Polls: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 16 जून है। इस बीच कोलकाता हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया है कि राज्य के सभी जिलों में 48 घंटों के भीतर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए। बता दें कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर नामांकन की आखिरी तारीख16 जून है। इस बीच 15 जून को उत्तरी दिनाजपुर जिले में नामांकन दाखिल करने जा रहे तीन लोगों को कथित तौर पर गोली मार दी गई। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
सीपीआईएम नेता का आरोप
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीपीआईएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने बताया कि जिन तीन लोगों पर हमला किया गया वो लेफ्ट फ्रंट के और कांग्रेस पार्टी के समर्थक थे। बता दें कि राज्य में लेफ्ट और कांग्रेस ने पंचायत चुनाव के लिए गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वे चोपड़ा ब्लॉक कार्यालय में नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। मोहम्मद सलीम ने बताया कि इस घटना में तृणमूल कांग्रेस का हाथ है। वहीं इस मामले पर अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी की घटना के बाद तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई।
सीएम ममता बनर्जी का आरोप
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को हुई हिंसा को लेकर बताया कि विपक्षी दलों द्वारा पंचायत चुनाव में गड़बड़ करने की कोशिश की जा रही है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने के दौरान विपक्षी दलों द्वारा हिंसा भड़काने की कोशिश की जा रही है। राज्य की छवि को खराब करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा ये किया जा रहा है। उन्होंने इस हिंसा के पीछे सीपीआईएम का हाथ बताया और कहा कि दक्षिण 24 परगना में आईएसएफ टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है।