
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नगर निगम की एक नोटिस पर जमकर बवाल मचा हुआ है। इस नोटिस के मुताबिक, विश्वकर्मा पूजा की एक दिन की छुट्टी रद्द करके ईद पर 2 दिन की छुट्टी देने की बात कही गई थी। हालांकि इस मुद्दे पर बवाल मचते ही नगर निगम बैकफुट पर आ गया और आदेश जारी करने वाले अधिकारी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी कर दिया। आरोप है कि संबंधित अधिकारी ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किए बिना ही नोटिस जारी कर दिया था।
अधिकारी को 3 दिन के अंदर बताना होगा कारण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी को 3 दिन के अंदर कारण बताने को कहा गया है कि उन्होंने विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी रद्द करने और ईद की छुट्टी बढ़ाने का नोटिस क्यों जारी किया। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें इस नोटिस के बारे में कुछ भी पता नहीं था। उन्होंने कहा कि नोटिस को पहले ही रद्द किया जा चुका है। नगर निगम आयुक्त धवल जैन ने एक बयान में कहा, ‘उच्च अधिकारियों से परामर्श किए बिना नोटिस जारी किया गया था। कोलकाता नगर निगम को नोटिस के बारे में कुछ भी पता नहीं था। वह नोटिस रद्द कर दिया गया है।’
नोटिस सामने आने पर शुरू हो गई सियासत
नगर निगम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता नगर निगम इलाके के हिंदी और उर्दू भाषी स्कूलों की छुट्टियों की प्रकाशित सूची में विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी रद्द कर दी गई थी और ईद पर 2 दिनों की छुट्टी दी गई थी। इस नोटिस को नगर पालिका के शिक्षा विभाग के मुख्य प्रबंधक सिद्धार्थ शंकर धर द्वारा जारी किया गया था। मामले पर विवाद होने पर अधिकारी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी कर दिया गया। हालांकि अब इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है।
‘अधिकारी को बनाया जा रहा बलि का बकरा’
नोटिस की बात सामने आते ही पश्चिम बंगाल के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। बीजेपी की तरफ से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा, ‘ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति में विश्वास रखती हैं। किसी अधिकारी में इतनी ताकत नहीं है कि बिना सोचे समझे कोई ऑर्डर जारी कर दे। अब जब इसको लेकर विवाद पैदा हुआ है तब इस अधिकारी को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।’
तृणमूस कांग्रेस का आरोपों पर पलटवार
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रिजु दत्ता ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है। दत्ता ने कहा कि एक अधिकारी से गलती हो गई और उसे ‘कारण बताओ’ नोटिस भी जारी कर दिया गया है। दत्ता ने कहा, ‘बीजेपी मुसलमान विरोधी पार्टी है। उसके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए यह सब कह रही है। बीजेपी एक जुमला पार्टी है।’ (रिपोर्ट: ओंकार सरकार)